शिलचर गौशाला प्रांगण में विशेष समारोह आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। आज सिलचर गोशाला प्रांगण में 10:30 बजे एक विशेष समारोह का आयोजन सिलचर गोशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर भाई उभाड़िया की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम  प्रकाश अभिषेक पुगलिया द्वारा प्रदत्त घास कटिंग व ग्राइंडिंग मशीन, इंदरचंद, मोहित सांड द्वारा प्रदत्त घास कटिंग मशीन व देवकीनन्दन  जालान द्वारा प्रदत्त ठंडे पानी की मशीन व फ़िल्टर का लोकार्पण गोशाला प्रांगण में किया गया। 

गोशाला ट्रस्ट के सचिव राजेश कुमार गुलगुलिया ने गोशाला में वर्तमान में संचालित विभिन्न प्रवृत्तियों की  विस्तृत जानकारी देते हुए सभी के सहयोग की कामना की। देवकीनन्दन जालान राजेन्द्र जिंदल एवं अन्य सदस्यों वक्तव्य में गोशाला के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं राजेश  गुलगुलिया सचिव के नेतृत्व मैं किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। समारोह के अंत मैं अध्यक्ष ईश्वर भाई उभाड़िया ने सभी दानदाताओं को धन्यवाद देते हुए गोशाला को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी गोभक्तो के सहयोग के लिए निवेदन किया।

बता दें कि गौशाला की नयी कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित की गई। नयी कार्यकारिणी बनने के बाद लोगों को गौशाला की तरफ आकर्षित करने के लिए जन्म दिन एवं अन्य मांगलिक अवसरों पर उनकी फोटो के साथ बधाई प्रेषित एवं प्रसारित करते हैं इसलिए लोग उस दिन अपनी क्षमता एवं भक्ति के अनुसार एक राशि दान करते हैं। एक परिवार एक गाय योजना के तहत लोग गायें दान कर रहे हैं। लोगों में शिलचर गौशाला के प्रति पुनः श्रद्धा एवं भक्ति जाग्रत हो रही है। सचिव एवं अध्यक्ष ने सभी भक्तों से जहाँ सहयोग का निवेदन किया है वही गौशाला निरिक्षण करने तथा सुझाव एवं मार्गदर्शन का आग्रह किया है। 
Comments