मेपल्स एकेडमी में छात्र परिषद के विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में छात्र परिषद के विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर नवनिर्वाचित विद्यार्थियों को उनके कर्तव्य और जिम्मेदारियों को औपचारिक रूप से सौंपा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य तथा प्रबंधन समिति द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय छात्र परिषद की ध्वजारोहण प्रक्रिया संपन्न की गई। विद्यार्थियों को उनके नेतृत्व क्षमता व शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के लिए चयनित किया गया और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के लिए विद्यार्थियों को पद की शपथ दिलाई गई तथा उनका परिचय भी कराया गया। जिसमें हेड बॉय के रूप में कक्षा 12 के दक्ष त्यागी एवं हेड गर्ल कक्षा 12 की वैष्णवी गुप्ता को चुना गया। विद्यालय के डिसिप्लिन इंचार्ज के रूप में कक्षा 12 के वशं देशवाल एवं मानवी त्यागी को कार्यभार सौंपा गया। 

आजाद हाउस में हाउस कैप्टन एवं वाइस कैप्टन के रूप में मारिया फलक- मानवी, भगत हाउस में मानवी गर्ग - वीरा यादव, नेहरू हाउस में श्रद्धा शर्मा - कांची जोशी, पटेल हाउस में अवनी चौधरी एवं परी को कैप्टन पद की शपथ दिलाई गई। इसी श्रृंखला में खेल प्रमुख, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रमुख विद्यार्थियों को भी उनके कार्यों के अनुसार शपथ दिलाई गई। इन पदों को ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण करते  हुए कहा कि वह अपना कार्य विद्यालय के नियमानुसार पूरी लगन, श्रद्धा व मेहनत से  पूरा करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। 
कार्यक्रम का संचालन बुशरा एवं करुणा त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ चित्रा जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित  करते हुए उनकी नई जिम्मेदारी के प्रति  कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नेतृत्व का अर्थ सिर्फ पद ग्रहण करना नहीं है बल्कि अपने से सहपाठियों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करना भी है। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उत्कर्ष वत्स, अंजलि त्यागी, नंदिनी मिनोचा, नीलम सिंघल, अंकुर राठी, मानिक तोमर, सिम्मी मखीजा, प्रीति सिंघल,  सारिका गोयल, प्रीति कोहली, मोनिका चौहान व अरसला नाज़ आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post