मदन सिंघल, सिलचर। आज 'हिन्दी दिवस आयोजन समिति, धोलाई' द्वारा बीएनएमपी एचएस स्कूल में हजारों की भीड़ में 'हिन्दी दिवस' मनाया गया। यह मंच स्वर्गीय संजीव कोयरी की स्मृति को समर्पित था। इस अवसर पर 'कछार हिंदी भाषी छात्र परिषद' के मुख्य सलाहकार संजीव रॉय मुख्य अतिथि थे। हर साल की तरह इस साल भी विद्यार्थी परिषद ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए 'संजीव कोयरी स्मृति पुरस्कार' से सम्मानित किया।
इस वर्ष यह जगन्नाथ सिंह मेमोरियल कॉलेज, उदारबंद के हिंदी विभाग के अध्यक्ष हैं। संतोष कुमार चतुर्वेदी को दिया गया कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें योगेश दुबे, बंदिता त्रिवेदी रॉय, चंद्र कुमार ग्वाला, सन्नी भट्टाचार्य, चिरंजीत कोइरी ने भाग लिया। एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें कई प्रतिभाशाली बच्चे भाग लेते हैं। मुख्य आयोजक राम कुमार कोइरी ने आयोजन की व्यापक सफलता पर संतोष व्यक्त किया. मौके पर विश्वजीत दास, मदन मोहन कोयरी समेत अन्य मौजूद थे। कछार हिंदी भाषी छात्र परिषद के पुर्व अध्यक्ष संजीव राय द्वारा शिलचर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत की जो आज भी जारी है।