खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रेट लिस्ट, फूड सेफ्टी कनेक्ट एप तथा खाद्य लाइसेंस चस्पा कराया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रेट लिस्ट ,फूड सेफ्टी कनेक्ट एप तथा खाद्य लाइसेंस चस्पा कराया गया तथा भंडारों के संचालकों एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा के मानकों से अवगत कराते हुए खाद्य पदार्थों को स्वच्छता से तैयार करने एवं वितरित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मौके पर उपस्थित आम जनमानस को भी खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post