लाल दयाल पब्लिक स्कूल के उप प्रबंधक राजवीर सिंह वर्मा ने सीओ रामाशीष यादव, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा सहित मलय शर्मा, ममता दत्त शर्मा व अन्य के खिलाफ लगाये गम्भीर आरोप

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। लाल दयाल पब्लिक स्कूल के उप प्रबंधक राजवीर सिंह वर्मा ने सीओ रामाशीष यादव और थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा द्वारा प्राण घातक हमले के आरोपियों को साज खाकर बचाने का आरोप लगाया है। राजवीर सिंह वर्मा नेे कहा है कि मेरठ के डॉक्टर मलय शर्मा व उनकी साली ममता दत्त शर्मा लाल दयाल पब्लिक स्कूल पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी साजिश में इन दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुझ पर प्राणघातक हमला भी करा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरोपियों से सांठगांठ कर रही है। उन्होंने कहा कि आज मैंने इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

लाल दयाल पब्लिक स्कूल के उप प्रबंधक राजवीर सिंह वर्मा ने कहा कि मैं प्रमुख संत बाबा लाल दयाल की स्मृति में लाल दयाल पब्लिक स्कूल का संचालित करता हूं। उन्होंने बताया कि बीती 19 मई को जब मैं अपने स्कूल में बने मंदिर में पूजा कर रहा था, तभी कुछ व्यक्तियों ने स्कूल में घुसकर प्राणघातक हमला किया था, जिसमें लाल दयाल स्कूल की तत्कालीन प्रधानाचार्य ममता दत्त शर्मा समेत पीटीआई व कुछ अन्य बाहरी लोग शामिल थे। वारदात की सीसीटीवी फुटेज सहित उसी समय एफआईआर भी दर्ज करा दी गयी थी, लेकिन एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि सीओ रामाशीष यादव और थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी आरोपियों से सांठ गांठ कर ली है। राजवीर वर्मा ने आरोप लगाया कि ममता दत्त शर्मा के खिलाफ पहले भी कई बार सीओ और कोतवाल को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके आरोपियों ने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया।

दयालपुरम निवासी राजवीर सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि आरोपी ममता दत्त शर्मा के सगे जीजा मेरठ निवासी डॉक्टर मलय शर्मा के खिलाफ मेरठ के विभिन्न थानों में महिला से छेड़छाड़, मारपीट व अचल सम्पत्तियों पर कब्जे जैसे आरोप में गंभीर मुकदमे दर्ज होते रहे हैं। राजवीर वर्मा ने आरोप लगाया कि इन मुकदमों में डॉ. मलय व उनकी पत्नी मृदुला शर्मा जमानत पर रिहा हैं। थाने और अदालतों से जुटाए गए आंकड़े गवाह हैं कि डॉक्टर मलय शर्मा झगडालू स्वभाव व दूसरे की सम्पत्ति हड़पने की साजिश रचते रहते हैं और अपराधिक तत्वों के साथ इनका संपर्क रहता है। राजवीर वर्मा ने आरोप लगाया कि मलय शर्मा और ममता दत्त शर्मा मेरे स्कूल पर भी कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मलय शर्मा की थाना प्रभारी ब्रजेश शर्मा व सीओ रामाशीष यादव समेत अन्य पुलिस अफसरो से लगातार फोन पर बातचीत चलती रही है, जिसकी पुष्टि इनके फोन की कॉल डिटेल से भी की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ममता दत्त शर्मा और इसके सहयोगियों को मुकदमे से बाहर निकालने का भी षड्यंत्र कर रही है।

राजवीर वर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि मुझे ममता दत्त शर्मा, मलय शर्मा, उनकी पत्नी मृदुला शर्मा, बहनोई बीडी शर्मा, पुत्री श्रेया शर्मा, यशा शर्मा, ममता के पति सुशील शर्मा, पुत्र अभिषेक शर्मा, पुत्री डॉ. अनुश्री, मयंक दत्त, शशांक दत्त, अंकित प्रताप, श्रीकांत, सबा और आशीष चैधरी से अपनी जान का खतरा बना हुआ है, क्योंकि आरोपी गिरोहबंद होकर मेरे स्कूल पर कब्जे व मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। उन्हांेने मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने सहित अपनी जानोमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post