शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (बीटीई) द्वारा डी.फार्मा द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल घोषित किया गया। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज काॅलेज निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार द्वारा श्रेष्ठता सूचि के आधार पर टाॅपर्स एवं अन्य छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।
उन्होंने बताया कि डी.फार्मा द्वितीय वर्ष की तनीशा 73.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि मयंक सैनी 73.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं औवेस कुरैशी 73.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि डी.फार्मा प्रथम कुनाल द्वारा 75.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा फरहीन व दिव्यांश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से 74.09 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और अवि गुुप्ता ने 73.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। डाॅ0 अरविन्द कुमार ने टाॅपर्स छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि कैरियर निर्माण में फार्मा जगत अपार सम्भावनाएं लिए हुए है, लगन कठिन परिश्रम व तकनीकी दक्षता हमारे भविष्य निर्माण में सहायक होती है।
इस अवसर पर डाॅ0 भूवनेन्द्र सिंह, डाॅ0 वैशाली, डाॅ0 विमल कुमार भारती, डाॅ0 पोपिन कुमार, ईशान अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, राबिया परवीन, कुलदीप सैनी, मिनाता, संजीव रतन तिवारी, अर्शी सैफी, सफक्त जै़दी, अनुराग, पीयूश, महिमा, सुबोध कुमार, सोनू सिंह, अक्षय वर्मा, विकास, विनय, अश्वनी, सना जै़दी, एलिश व समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।