गौरव सिंघल, नागल। युवा उद्यमी योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर एक युवक से पांच लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। सुभरी ख्वाजा निवासी पीडित मोनू पुत्र ऋषिपाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका पड़ोसी युवक लोन दिलाने का काम करता है। उसने उसे भी पांच लाख रूपए का लोन दिलाने का वायदा कर 50 हजार रूपए ले लिए। इसके बाद उसने सहारनपुर निवासी अपने परिचित से इलेक्ट्रॉनिक सामान के बिल कटवाए। 1 मार्च को उसके खाते में साढे चार लाख रुपए आए और तभी एनईएफटी होकर यह रकम इलेक्ट्रॉनिक सामान के बिल बनाने वाले के खाते में चली गई। उसने जब बैंक में अपनी पासबुक में एंट्री कराई तो उसे ठगी का पता चला।