स्कूली बस अनियंत्रित होकर नहर में फिसली, पांच बच्चों समेत दो शिक्षिकाएं घायल

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के नानौता में आज सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस वाहनों को बचाने में अनियंत्रित होकर नहर में फिसल गई। बताया गया कि बस में करीब 20 बच्चे सवार थे। जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के नानौता में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर नहर में उतर गई। जिसमें पांच बच्चों समेत दो शिक्षिकाएं घायल हुई हैं। दोनों शिक्षिकाओं को जिला अस्पताल में रेफर किया है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे नानौता के रेडिएंट पब्लिक स्कूल की बस क्षेत्र के गांव टिकरौल, लंढौरा, फतेहपुर आदि से लगभग 20 बच्चों को लेकर स्कूल में जा रही थी। स्कूली बस बच्चों को लेकर गांव खुडाना नहर पर पहुंची तो एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास पर नहर में उतर गई।

चालक दर्शन के ब्रेक लगाने पर बस नहर व पटरी के बीच लटक गई। बस नहर में उतरने से उसमें सवार बच्चों व शिक्षिकाओं के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दुर्घटना में विद्यालय के पांच इशिका, कुमुद, ऐना, अन्वेशा निवासी गांव टिकरौल, नन्दनी निवासी लंढौरा सहित शिक्षिका सुनीता व पूनम निवासी ग्राम फतेहपुर घायल हुई, जिन्हें सीएचसी नानौता पर उपचार के लिए लाया गया। बताया जा रहा है कि एक शिक्षिका को हाथ में फ्रेक्चर के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों उपचार कर छुट्टी कर दी गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post