शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज पुरातन छात्रा सम्मेलन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न वर्षों की अनेक पूर्व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने ज्ञान की देवीह मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए अतिथि देवा भवः की थीम पर महाविद्यालय की छात्राओं ने पुरातन छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। पुरातन छात्राओं ने अपने स्वागत् से गद्गद होते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों से लेकर अब तक की अपनी उपलब्धियों और सफलताओं के अनुभव सभी के साथ साझा किये। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने कहा कि पुरातन छात्राएं महाविद्यालय की महत्वपूर्ण इकाई होती हैं। पुरातन छात्रा सम्मेलन एकजुटता, प्रेरणा, भावनाओं, स्मृतियों और नए अवसरों का संगम होता है।

पुरातन छात्रा सम्मेलन का संचालन करते हुए सम्मेलन की संयोजक व हिन्दी की विभागाध्यक्ष प्रो0 सुधा रानी सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की अनेक पूर्व छात्राएं उच्च पदों पर आसीन होकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पुरातन छात्राओं के साथ ही वर्तमान छात्राओं के लिए भी प्रेरणादायी सिद्ध हुआ है। इस सम्मेलन का उद्देश्य पुरातन छात्राओं को महाविद्यालय से जोड़े रखना, वर्तमान छात्राओं के बीच सशक्त संबंध स्थापित करना और पुरातन छात्राओं के अनुभवों से वर्तमान छात्राओं को प्रेरित करना होता है। महाविद्यालय से इनका लगाव और जुड़ाव हमें गौरवान्वित करता है।

पुरातन छात्राओं ने प्राध्यापकों के सहयोगात्मक व्यवहार की सराहना करते हुए महाविद्यालय में हुए बदलावों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। छात्राओं ने बताया कि उनके समय में वे सुविधाएं नहीं थीं जितनी आज हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से मिली शिक्षा ने हमें चुनौतियों को स्वीकारना और हर परिस्थिति में आगे बढ़ाना सिखाया है। अपने अनुभव साझा करने के उपरांत छात्राओ की मंत्र मुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post