वैटलैंड विदेशी पक्षियों के आने से गुलजार हुआ हथनी कुंड

गौरव सिंघल, सहारनपुर। हथनी कुंड बैराज विदेशी पक्षियों के आने से गुलजार हो गया है। हिमालय की ऊंची पर्वत चोटियों और विदेशों से आने वाले पक्षियों नोर्दन साउलर, नोर्दन पिंटेल, कामन पोचाई, रेड कस्टर्ड पोचाई, बार हेडेड गूज, बाइड एवोसेट, नोर्दन सोवलर, कामन टील, ग्रे लेग गूज, कामन सेलडक, मलार्ड गार्गेनी, गेडवाल पक्षियों के कलरव से हथनी कुंड वैटलैंड चहक रहा है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सर्दी के इस मौसम में साइबेरिया और मंगोलिया में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस कारण वहां से लाखों की संख्या में प्रवासी पक्षी हिमालय पर्वत से होते हुए यहां के मैदानी भागों में आ गए हैं। पर्यावरणविद् डा. उमर सैफ ने आज बताया कि ये पक्षी कुछ माह यहां प्रवास करेंगे और प्रजनन कर अपनी संख्या बढ़ाएंगे और मौसम सामान्य होने पर कुछ माह बाद वापस लौट जाएंगे। इनमें से बड़ी संख्या में पक्षी सहारनपुर से होते हुए दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश स्थित नम भूमि को अपना डेरा बनाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post