हिंडन नदी की 15 बीघा भूमि कब्जामुक्त कराई

गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रशासन ने गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में हिंडन नदी की 15 बीघा भूमि पर उगी गेहूं की फसल को नष्ट करा दिया और उसे कब्जामुक्त करा दिया। एसडीएम सदर किनसुख श्रीवास्तव ने बताया कि हिंडन नदी की खसरा नंबर 121,122 और 123 पर लोगों ने अवैध कब्जा कर गेहूं की फसल बो रखी थी। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जाई भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। साथ लोगों को चेतावनी दी कि वे पुनः इस पर कब्जा ना करें वरना उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post