नगरपालिका परिषद बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने पर सम्मान समारोह आयोजित, सभासदों को सम्मानित किया

गौरव सिंघल, देवबंद। नगरपालिका परिषद बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देवबंद नगर के विकास कार्यों में सहयोग देने वाले सभासदों को सम्मानित किया गया।समारोह में चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी ने सभासदों को माल्र्यापण कर सम्मानित किया। जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि देवबंद नगर का चहुंमुखी विकास कार्य बजट के अनुसार कराया गया है। उनका यही प्रयास रहा है कि नगर का चहुंमुखी विकास हो। नागरिकों को आवश्यकतानुसार मूलभूत भौतिक सुविधाओं से लाभांवित किया गया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को पूरा कराने में अधिकारियों व कर्मचारियों का भी पूरा सहयोग मिला है।

अधिशासी अधिकारी डा. डीके राय और स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अंबेसडर जमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि बोर्ड का कार्यकाल अच्छा रहा है। इस अवधि में सभासदों, नागरिकों व कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला है। जिसके लिए वह सबके आभारी हैं। संचालन वरिष्ठ लिपिक मौ. अकबर ने किया। 

इस मौके पर लेखाकार संजय जैन, मनोज सिंघल, डा. मौ. असलम, मौ. मुस्तकीम, मजाहिर हसन, समीर, आसिफ, शाहिद हसन, अमजद इलाही, शराफत मलिक, मौ. वाजिद, अजय गांधी, तौसीफ जग्गी, महताब व चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post