श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज में ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप फ काॅलेजेज में गुरुग्राम की प्रतिष्ठित कम्पनी प्लेनेट स्पार्क प्रालि, गुरुग्राम ने श्रीराम ग्रुप फ कालेजेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों यथा-एमबीए, बीबीए, बीकाॅम, बीजेएमसी, बीटेक, बीएससी, फार्मेसी आदि के सभी संकायों के विद्यार्थियों के चयन हेतु ऑनलाइन आंमत्रित किया।
कम्पनी प्रतिनिधि हैड रिक्रूटर सार्थक गर्ग एवं एचआर रिक्रूटर आयषा निदा खान ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम सेे आयोजित किया। संस्थान के निदेशक  डाॅ0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक्स डाॅ0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, आशीष ने कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
कम्पनी प्रतिनिधि आयषा निदा खान ने पाॅवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी का मुख्य कार्य कक्षा 12वीं तक के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों एवं उच्च स्तर के छात्रों हेतु पब्लिक स्पीकिंग की नलाईन क्लासेस उपलब्ध कराना है।
प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 4 चरणों में विभाजित किया गया। प्रथम चरण में ऑनलाइन ग्रुप डिस्कशन, द्वितीय चरण में विलो असैसमेंट, तृतीय चरण में एचआर साक्षात्कार एवं अंतिम चरण में सेल्स राउण्ड साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में श्रीराम ग्रुप फ काॅलेजेज के 215 छात्र-छात्राऐं सम्मिलित हुये, जिसमें से 105 छात्र-छात्राऐं द्वितीय चरण के लिए चयनित हुये चयनित हुये छात्रों को एचआर साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए आंमत्रित किया गया। इस प्रक्रिया में 82 छात्रों का तृतीय चरण हेतु चयन हुआ। अन्तिम रूप से चयनित हुये 9 छात्रों को कम्पनी द्वारा 6.5 एलपीए से 7.1 एलपीए तक के वेतन का फर लैटर प्रदान किया गया। चयनित छात्रों में एमबीए के हर्षित कुच्छल, बीएससी के माहिन रिजवी आदि रहे।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप फ काॅलेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुये आश्वासन दिया कि काॅलेज ट्रेनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है, भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। डाॅ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। 
संस्था के चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप फ काॅलेजेज के संस्था के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह दृष्टिगोचर होता है कि कि सभी संकाय के विद्यार्थी सभी  प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् राष्ट्र का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर उज्ज्वल करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन वेणी भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में अतुल रघुवंषी, मौ0 यूसुफ, राहुल आर्य, बीटेक एवं बीएससी पाठ्यक्रमों के सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post