तुलसी पार्क मे श्री बालाजी महाराज का यज्ञ हवन कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म की रक्षा करने इसका प्रचार-प्रसार करने एवं बालवीर हकीकत राय की शहादत को नमन करने के उददेश्य से तुलसी पार्क मे श्री बालाजी महाराज का यज्ञ हवन कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। 

वरिष्ठ हिन्दू नेता सुरेन्द्र मित्तल ने बताया कि तुलसी पार्क के यज्ञ हवन का कार्य पंडित लालता प्रसाद रतूडी ने सम्पन्न कराया। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर शंखनाद कर नारा दिया कि सनातन धर्म का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सुरेन्द्र मित्तल ने कहा कि प्रभु श्रीराम एवं बालाजी महाराज की कृपा से ऐसे लोगों को सदबुद्धि आए जो सनातन धर्म के बारे मे उल-जलूल बाते करते हैं। उन्होने कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा बागेश्वर धाम व सनातन धर्म के बारे में लगातार कार्य करती रहेगी। 

उन्होने बालवीर हकीकत राय को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि मुगलो के शासन मे 7 साल के इस छोटे बालक को मुगलो ने आरे से कटवा दिया था। इस कार्यक्रम मे अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष डा.सतीश, नगर अध्यक्ष भारत कुमार, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र मित्तल, पंडित ओमप्रकाश शर्मा, दीपक शर्मा सकरनी, पंडित चमनलाल कुक्की, पंडित रामानन्द दूबे,पंडित योगेश शर्मा, ख्याली शर्मा, सचिन शर्मा, भूपन शर्मा, सन्त कुमार, सचिन धीमान एवं दीपक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post