शि.वा.ब्यूरो, खतौली। प्रदेश के उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने आज जनपद में पहुंच कर तहसील के प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील, जन कल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्यों आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। जनपद के प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत रायपुर नगली में कंपोजिट विद्यालय एवं पंचायत भवन का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने उनका माल्यापर्ण कर उन्हें बुके भेट कर स्वागत किया।
डाॅ. सोमेन्द्र तोमर ने तहसील के ग्राम टबीटा में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई व संस्था को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए ओवर ब्रिज निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए। प्रभारी मंत्री ने तहसील का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तहसील में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने तहसील में सूचना पट को देखा और निर्देश दिए सूचना पट पर सार्वजनिक सूचनाओं को नियमानुसार लगाया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए की जनसुनवाई रजिस्टर अपडेट रहे, कोई भी शिकायत पेंडिंग में ना रहे। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण एवं नियमानुसार निस्तारण किया जाए और शिकायतकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाए।
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए खतौली के पास टूटी सड़क को सही करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिए सभी पत्रावलियां अपडेट रहें तथा सुव्यवस्थित ढंग से रखी जाए। जनपद के प्रभारी मंत्री ने तहसील के गांव नावला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गई। माननीय मंत्री जी को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज 43 मरीज देखा गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी दवाइयां मौजूद हैं और मरीजों को बैठने के लिए चेयर हैं। उन्होंने बताया कि मरीज को भर्ती करने के लिए 6 वैड की व्यवस्था है, इसके साथ ही पीने की पानी आदि की व्यवस्था है। प्रभारी मंत्री जी ने निर्देश दिए मरीज के कुशल पूर्वक व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में सभी दवाइयां उपलब्ध रहें। उन्होंने मरीजों को कोई भी किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस तरह के कार्य किये जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।