गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव देवला के पास बीती रात हुए सडक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहट कस्बे के इंदिरा काॅलोनी निवासी शाहजेब (25) पुत्र अहसान राव हरियाणा के लाडवा स्थित ससुराल में पत्नी को छोड़कर लौट रहा था। जब वह गांव देवला के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शाहजेब की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शाहजेब की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।