गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय थाना बेहट के नेतृत्व में थाना बेहट पुलिस द्वारा थाना बेहट क्षेत्र से अभियुक्त इसरार अहमद पुत्र शरीफ अहमद, मुबारिक पुत्र सत्तार, महताब पुत्र शहीद, तौकीर पुत्र असरा को क्रमश: 300 ग्राम, 01 किलो, 180 ग्राम व 200 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक गंगाप्रसाद, गुलाब तिवारी, उपनिरीक्षक रामकिशन सिंह, निरीक्षक बनवारी सिंह, हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कुलदीप कुमार, प्रदीप कुमार, मोहित धामा, योगेश कुमार व अंकित कुमार शामिल है।