20 दुकानों के सामने से अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए 39,500 रुपये का जुर्माना वसूला

गौरव सिंघल, सहारनपुर। अतिक्रमण हटाने के लिए बाजारों में पहुंची नगर निगम की टीम को व्यापारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। एक ओर जहां राकेश टाॅकीज के पास सामान जब्त करने को लेकर व्यापारियों ने विरोध जताया। वहीं 62 फुटा रोड पर व्यापारियों ने जुर्माना भरकर अपना सामान छुड़ाया। जैसे ही नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने 62 फुटा रोड पहुंची तो वहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। प्रवर्तन दल ने जेसीबी की मदद से सड़क पर पड़ा रेत, बजरी उठाकर अपनी ट्रॉलियों में भरना शुरू किया तो व्यापारी इकट्ठा हो गए। उन्होंने अधिकारियों से वार्ता करने के बाद जुर्माना चुकाकर सामान छुड़ा लिया। 

निगम ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए राकेश टाॅकीज के पीछे पहुंची। यहां जैसे ही सामान जब्त किया तो लोग विरोध में उतर आए। एक महिला द्वारा सड़क पर रखे गए गमलों को उठाने की कोशिश की गई तो वह विरोध में उतर आई। ऐसे में निगम अधिकारियों ने महिला टीम को मौके पर ले जाकर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी ने बताया कि 20 दुकानों के सामने से अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए 39,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, प्रवर्तन दल के नरेश चंद, हेमराज, जगपाल, रणदीप, पवन, नबाबुद्दीन, प्रवीण आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post