शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप क्रीडाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय,उ0प्र0 के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 19 से 21 दिसम्बर तक मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम झांसी में आयेजित की जा रही है। जिला खेल कार्यालय द्वारा जूनियर बालिका कबड्डी खेल का चयन 09 दिसम्बर को प्रातः 11ः00 बजे स्थानीय चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम के खेल मैदान पर कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाडी उक्त तिथि व समय से प्रतिभाग कर सकते है।
उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो का जन्म 31 दिसम्बर, 2022 को 20 वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथि 01 जनवरी 2003 के बाद की होनी चाहिए एवं वजन -65 कि0ग्रा0 या उससे कम हो। उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को अपना आधार कार्ड की मूल/फोटो कॉपी एवं जन्मतिथि प्रमाण-पत्र सक्षम स्तर से निर्गत एवं प्रमाणित हो, पात्रता प्रमाण-पत्र के साथ लाना अनिवार्य है।प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 19 से 21 दिसम्बर तक झांसी में
byHavlesh Kumar Patel
-
0