शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह बताया कि प्राविधिक प्रादेशिक स्टाफ एवं शोध केन्द्र के निदेशक एवं संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) सहारनपुर मण्डल के अनुपालन में विश्व बैंक पोषित संकल्प परियोजना के अन्तर्गत प्राविधानित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता (कौशलाथान) की परीक्षा का आयोजन 16 दिसम्बर को जनपद स्तर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में प्रतिभागियों के पंजीकरण हेतु एससीवीटी एवं आईटीओटी की वेबसाईट https://www.upsdm.gov.in /Home /Kaushlathon पर 14 दिसम्बर तक पंजीकरण करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी उक्त वेबसाईट पर अपना पंजीकरण कर, उसकी प्रति (पंजीकरण संख्या) कार्यालय नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संजय कुमार, कार्यदेशक के पास जमा करना सुनिश्चित करे, ताकि 16 दिसम्बर को जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली कौशल प्रतियोगिता (कौशलाथान) की परीक्षा में पंजीकृत अभ्यार्थियों को सम्मिलित कराया जा सके।