एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में एलुमनी मीट आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ (IQAC)  व मानविकी संकाय द्वारा एक एलुमनी मीट का आयोजन किया गया, इसमें कालेज के पूर्व विद्यार्थी इकट्ठे हुए और गीत-कविताओं के जरिये अपनी यादों को ताजा किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 सचिन गोयल, मानविकी संकाय की विभागध्यक्ष एकता मित्तल, आईक्यूएसीसमन्वयक  डा0 सौरभ जैन, डा0 रवि अग्रवाल, नीतु गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

प्राचार्य सचिन गोयल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी भावी समाज की नीव हैं और आप सभी हमारे विद्यालय से सीखे गये अनुशासन व शिक्षा के हमेशा समाज की प्रगति की और अग्रसर रहें।विभागाध्यक्ष एकता मित्तल ने सम्मान समारोह के महत्व को बताते हुए कहा कि इस तरह के समारोह के द्वारा हमें अपने पूर्व छात्रों से मिलने का पुनः अवसर मिलता है, क्योंकि प्रत्येक शिक्षक के जीवन में उनके छात्रों एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। सौरभकान्त, रियागोयल, परमजीत, विशाखा, सनाया, सौरभ, रश्मि सिंघवाल, रितू, आदि ने अपने अनुभवों को साक्षा किया।

कार्यक्रम का संचालन सपना ने किया। कार्यक्रम में डा0 दिनेश कुमार पवन, विनित कुमार, नीरज कुमार, सोनिया, गरिमा, अकाक्षा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post