शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के महिला वर्ग की क्रिकेट टीम अंतरमहाविद्यालय महिला वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें मॉं शाकुम्भरी सहारनपुर से संबद्ध विभिन्न जिलो के महाविद्यालयों से आये हुये खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। आज की प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व जैन कन्या पीजी कॉलेज की डा0 सोनाली सिंहने किया।
इस अवसर पर महिला वर्ग की क्रिकेट टीम में मुजफ्फरनगर से श्रीराम कॉलेज, जैन कन्या तथा एसडी कॉलेज ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारभ मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की प्रतिनिधि जैन कन्या पीजी कॉलेज की डा0 सोनाली सिंह तथा मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के समन्वयक आईक्यएसी डा0 विनीत कुमार शर्मा, श्रीराम कॉलेज के डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन निशांत कुमार राठी, श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक अमरदीप शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रमोद कुमार ने बताया कि इस वर्ष मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा महिला क्रिकेट अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी श्रीराम कॉलेज को सौंपी गयी थी, जिसके क्रम में विश्वविद्यालय हेतु आज क्रिकेट महिला वर्ग का टीम का ट्रायल मैच खेला गया। विश्वविद्यालय चयनकर्ताओं द्वारा सभी खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया।