शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 नवम्बर को समस्त पदाभिहित स्थलों पर करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त विशेष अभियान में आयोग द्वारा विशेष तिथियां 20 नवम्बर 2022, 26 नवम्बर 2022 एवं 04 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों पर समस्त बूथ लेविल अधिकारी विधानसभा निर्वाचक नामावली के साथ बूथ पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अपील की है कि अपने बूथ लेविल अधिकारी के पास उपलब्ध मतदाता सूची में अपना नाम चैक कर लें, यदि नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में कोई त्रुटि है, उसे दूर करा लें। इस कार्य हेतु निम्नानुसार प्रारूप पर अपना विवरण दर्ज कर फोटो सहित पता एवं आयु के प्रमाण के साथ जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रारूप को भर कर 08 दिसम्बर तक तथा विशेष अभियान की तिथियों पर बूथ लेविल अधिकारियों के पास एवं तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर जमा किये जा सकता है।मतदाता सूची में अपना नाम चैक कर लें: उप जिला निर्वाचन अधिकारी
byHavlesh Kumar Patel
-
0