ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक की टक्कर में चार घायल

गौरव सिंघल, रामपुर मनिहारान। दिल्ली-हाईवे पर ट्रक व भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। तीन घायलों को गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं तेज गति से आ रहा एक ट्रक हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली-हाईवे पर गांव कंजौली के पास ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। 

टक्कर में रिहान पुत्र अख्तर, अनीश, अतीक निवासी गांव सिजूड व ट्रक चालक प्रेमपाल पुत्र अमर सिंह निवासी अलीगढ़ गंभीर घायल हो गए। सभी को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रिहान, अतीक, अनीस को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, दूसरी ओर एक तेज गति से आ रहा ट्रक दिल्ली हाईवे के डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक के मामूली चोट आई। गनीमत रही कि  उसकी जद में कोई वाहन नहीं आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post