सहारनपुर विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से साढ़े चार करोड़ के विकास कार्य होंगे

गौरव सिंघल, सहारनपुर सहारनपुर विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि समिति की कमिश्नर डा. लोकेश एम की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार करोड़  चव्वालीस लाख रूपए के विकास कार्य कराने के प्रस्ताव पारित हुए हैं। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने आज बताया कि कंपनी बाग में तीन प्रवेश द्वारों पर शिलालेख और मानचित्र प्रदर्शक का निर्माण किया जाएगा। हसनपुर-आदर्श विहार के सामने स्थित तालाब पर लोहे के रैलिंग और पाथ-वे का निर्माण एवं चौराहों पर यातायात कर्मियों के लिए क्योस्क  की व्यवस्था की जाएगी। सबसे अधिक विकास कार्य ट्रांसपोर्ट नगर में कराए जाएंगे। साईंधाम कालोनी, अमन पुरम, द्वारका सिटी के सामने, मुख्य मार्ग पर डीबीएम और बीसी एवं नाली का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में डीएम अखिलेश सिंह, नगरायुक्त गजल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Comments