शि.वा.ब्यूरो, शामली। कांधला में जामा मस्जिद वार्ड नंबर दो में बुधवार को जन साहस संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के अलावा गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और किशोर की बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया। ग्रामीणों ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए जन साहस संस्था का आभार जताया। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया - जन साहस संस्था को कांधला में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाने की अनुमति दी गई है। कैंप का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ देना है।
संस्था के कोऑर्डिनेटर दानिश ने कहा - गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए संस्था निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करती है। मरीजों को निशुल्क दवा भी प्रदान की जाती है। बुधवार को आयोजित शिविर में करीब 380 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवा भी दी गई। इसके अलावा इस मौके पर कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर बांटा गया। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं एवं उपस्थित नागरिकों को कोविड की भयावहता तथा बचाव की जानकारी दी और उन्हें मास्क, सेनेटाइजर, सेनेटरी पैड्स इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई।
डॉ. तैयब ने लोगों की स्वास्थ्य की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने लोगों को उचित सलाह दी। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।
गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. पम्मी ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा- यदि महिलाओं को पीरियड अनियमित हो, डेट से काफी पहले या देर से आते हो या फिर महीने में दो बार आते हों या फिर माहवारी से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो उसे अनदेखी न करें और गायनेकोलॉजिस्ट के पास जाएं। पीरियड्स की समस्या होने पर बांझपन, डिप्रेशन और थायराइड सहित कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। शिविर में फार्मासिस्ट ताहिर हसन, डॉ. आसिम फैजी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं के साथ जन साहस संस्था से वॉलंटियर्स नाजमुल, इस्लाम, जावेद, अब्दुल कादिर, आबिद ईवाम आदि लोग उपस्थित रहे।