शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा द्वितीय वार्षिक कला प्रदर्शनी को देखने के लिये आज शहर की अनेक नामचीन हस्तियां पहुंची, जिनमें महाविद्यालय चैयरमैन नीरज कुमार, प्रीति कुमार, ध्रुव कुमार, अद्विका कुमार, समाजसेवी कृष्ण गोपल अग्रवाल, विनोद सिंघल, निरंकार स्वरूप, कपिल गर्ग, नीलकमल पुरी, देवेन्द्र कुमार, दिनेश गर्ग, मुकुल भूषण गुप्ता, अरूण कुमार, एसडी काॅलेज ऑफ लाॅ के निदेशक मन्जु मलहोत्रा व प्राचार्य डा0 रेणु गर्ग के द्वारा वहां प्रदर्शित सभी कलाकृतियों का बहुत ही बारिकी से आकलन किया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रशंसा की।
प्रदर्शनी अवलोकन के उपरान्त काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व डा0 सचिन गोयल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ की व भविष्य में भी इस प्रदर्शन को बनाये रखने के लिए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। ललित कला विभागाध्यक्ष व प्रदर्शनी संयोजक डा0 अमित कुमार ने आगन्तुक अतिथियों को प्रदर्शित कलाकृतियों से अवगत कराया एवं कलाकृतियों के निर्माण हेतु उपयोग होने वाली सामग्री की जानकारी दी।
प्रदर्शनी की सफलता में महाविद्यालय से डाॅ0 रवि अग्रवाल, डा0 सौरभ जैन, एकता मित्तल, नीतू गुप्ता, डा0 आशीष गर्ग, डा0 मंजरी वाजपेयी, डालचन्द, अर्चना, शालिनी, अंकिता साहू, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, उर्वशी, देवेश गुप्ता एंव दीपक गर्ग आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा।