गौरव सिंघल, सहारनपुर। नई तकनीक की बढती मांग को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर स्थापित राजकीय आईटीआई में टैलीकॉम सेक्टर के ऑपटिकल फाईबर टैक्निशियन कोर्स एवं इलैक्ट्रोनिक्स सेक्टर के ड्रोन सर्विस टैक्निशियन कोर्स में प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है। नोडल प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त सेक्टर में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा तक के 10 वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 08 सितम्बर 2022 तक अपना बायोडाटा समस्त अभिलेखों सहित सम्बन्धित सेक्टर का नाम लिखकर प्रबन्धक कौशल विकास के कार्यालय राजकीय आईटीआई कैम्पस सहारनपुर में जमा करा सकते है।
राजकीय आईटीआई में अब ड्रोन सर्विस टैक्निशियन का भी मिलेगा प्रशिक्षण
byHavlesh Kumar Patel
-
0