राजकीय आईटीआई कैम्पस में आफलाईन रोजगार मेले का आयोजन 29 अगस्त को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी पारूल सिंघल ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में 29 अगस्त 2022 को राजकीय आईटीआई कैम्पस में आफलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, केअर हेल्थ, ग्लोबल ग्रीन बॉयो0, भारत फाइनेंस, रॉकमैन स्किल डवलेपमेन्ट आदि कम्पनी द्वारा लगभग 300 पदों पर जैसे एडवाइजर, डाटा एण्टी आपरेटर, एचआर एक्जीक्यूटिव, एरिया सेल्स मैनेजर, टेक्निकल एवं नॉनटेक्निकल अभ्यर्थियों को सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर जॉब सीकर के रूप में आनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अपनी सेवायोजन की आईडी एवं पासवर्ड द्वारा लागइन कर रोजगार मेला जनपद में प्रदर्शित हो रही कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यतानुसार आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला हेतु शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई आदि उत्तीर्ण है। जिसके लिये आयु सीमा 18-35 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में आफलाइन साक्षात्कार हेतु 28 अगस्त की सायं तक सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन रोजगार मेला हेतु आवेदन  करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया जायेगा।

Comments