शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एरोबिक्स व्यायाम कार्यक्रम आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज मिशन शक्ति के अंतर्गत "बालिका हेल्थ क्लब" द्वारा 'एरोबिक्स व्यायाम कार्यक्रम' का आयोजन कराया गया जिसमें विभिन्न संकाय की छात्राएं सम्मिलित हुईं ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य  प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह द्वारा किया गया। सभी छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने मिलकर महाविद्यालय के ग्राउंड में 30 मिनट तक संगीत की धुन पर नॉनस्टॉप एरोबिक्स किया। प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं को बताया कि एरोबिक हमारे लिए बॉडी टॉनिक एक्सरसाइज है, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ एक्सरसाइज होती है। खास तौर पर गर्ल्स के लिए यह फिट रहने का एक बेहतरीन माध्यम है।
कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग की डॉ0 भारती शर्मा, डॉ0 पूनम भंडारी एवं डॉ0 जितेंद्र बालियान का विशेष सहयोग रहा‌। कार्यक्रम में बालिका हेल्थ क्लब की प्रभारी डॉ0 मंजू रानी, मिशन शक्ति की सह प्रभारी डॉ0 अनुजा रानी गर्ग, डॉ0 भारती दीक्षित  डॉ0 सुधा रानी सिंह, डॉ0 अलका चौधरी, डॉ0 कुमकुम, डॉ 0 भावना सिंह, डॉ0 कुमकुम एवं डॉ0 गौरी मुख्य रूप से मौजूद रही।
Comments