शि.वा.ब्यूरो, खतौली। उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी विधानसभा के प्रभारी विनय पाल प्रमुख ने सभी 36 सैक्टर प्रभारी, सह प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक ली। उन्होंने सभी सैक्टर प्रभारी को अपने बूथ प्रभारियों के साथ मिलकर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर प्रभारी प्रत्येक सप्ताह बूथ कमेटी सहित अपने क्षेत्र के सभी नेताओ, पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद उस संबंध में हर महीने के दूसरे शनिवार को प्रभारी फिर विधानसभा अध्यक्ष और पर्वेक्षक बूथ कमेटी की समीक्षा करेंगे।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहां कि खतौली विधानसभा के सभी सैक्टर प्रभारी, सह प्रभारी बड़ी मजबूती से अपने बूथ प्रभारियों और बूथ कमेटी को लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने का काम बूथ कमेटी करेगी।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ सपा नेता इमरान सिद्दीकी, ईरशाद गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, नगर अध्यक्ष इरशाद जाट, जिला पंचायत सदस्य इमरान अंसारी, जिला सचिव हाजी इकबाल, जानसठ नगर अध्यक्ष तन्नु कुरैशी, अभिषेक गोयल, अनिल धारीवाल, ईरशाद मोनी, पंकज सैनी, टीटू वालिया, जावेद सोल्जर, इकराम अंसारी, सुनील सैनी, काज़ी फसीह अख्तर, आफाक खान, विभू शर्मा, आबिद कस्सार, नैन सिंह, मोहित सोम, राजा, रवि गुर्जर, शाहनीब कुरेशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के सैक्टर प्रभारी, सह प्रभारी और बूथ प्रभारियों की बैठक आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0