डीएम, एसएसपी ने थाना सदर में आयोजित थाना दिवस में सुनी जनसमस्याएं

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से आज थाना सदर में आयोजित थाना समाधान दिवस का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता दर्शन के दौरान भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है, इसका आशय यह है कि लेखपाल, सिपाही भूमि विवाद प्रकरणों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लेखपाल, सिपाही अपने क्षेत्र में आवंटित रोस्टर के अनुसार भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में करके उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों से हस्ताक्षर भी करा लें।
आज थाना समाधान दिवस के दौरान कुल दो शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।  जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए थाना दिवस के आयोजन का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित रहें, साथ ही नगर पालिका, ब्लाक, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस के दौरान उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण में सहयोग प्रदान करें।
="0" width="600" data-original-height="283" data-original-width="505" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi3gXv3qFCtUj_SFaWQbfJ9_BYdB68JYzK2AGkGiv9HoPJaKsHN60neI3us4sMflh36GF-V6RiyIKPVMIBFvPoAVGOsi23rzERK4Owlg3reElP1x-2f77PrUVqD_jh6SPwl8t108pWE83I/s600/add+copy.jpg"/>
इस दौरान सीटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल, समस्त थाना स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post