मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
2 अक्टूबर दिवस है आया
बापू का जन्मदिन है आया
बापू थे बच्चों के प्यारे
जग में सबसे न्यारे
भेद-भाव को दूर भगाया
अहिंसा का दीप जलाया
पहन के आधी धोती
गोरों को भगाया
दुनिया में परचम लहराया
भारत माँ का मान बढाया
कुप्रथाओं को बंद कराया
सादा जीवन जीके दिखाया
जिओ और जीने दो का पथ अपनाया
क्षमा, दया, कर्म का सागर छलकाया
अलग-अलग ईश्वर का भेद मिटाया
निबलों-विकलों को गले लगाया
छुआ छूत का आडम्बर मिटाया
शिक्षा का घर-घर दीप जलाया
जग को मानवता का पाठ पढ़ाया
बापू ने धरती को ही स्वर्ग बनाया
रिहावली, डाक तारौली गुर्जर, फतेहाबाद, आगरा
Tags
poem