अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा का 3-4 अक्टूबर को प्रस्तावित चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महा अधिवेशन स्थगित


शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय महिला कोषाध्यक्ष ममता एस पटेल ने बताया है कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ व्ही एस निरंजन एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लाता ऋषि चंद्राकर की सहमति से आगामी 3 -4 अक्टूबर को कैलाहट चुनार में होने वाले चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महाधिवेशन को कोरोना महामारी के कारण आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।


ममता एस पटेल ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में सब एक दुसरे के साथ सोशल डिस्टेंसिग को फॉलो करते हुए निभाते रहें और जब तक जरूरत ना हो घर से बाहर ना निकले। राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लतारिषी चंद्राकर ने अपील की है कि चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महाधिवेशन पहले से तय किये स्थान पर जैसे ही कोरोना पर नियंत्रण हो जाएगा पर ही होगा।