शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा छात्रों में हरी-भरी धरती के प्रति उत्साह जगाने एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्लान्टेशन ड्राइव का ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह समारोह मुख्यतः प्री प्राइमरी व प्राइमरी के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित किया गया था, जिसमें प्री प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपने हाथो से पौधा रोपण किया और शिक्षिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को पेड़-पौधों के महत्व एवं पौधों की देखभाल से सम्बन्धित जानकारी दी गई। इस अवसर पर लीफ पेन्टिंग, वेजीटेबल पेन्टिंग एवं ड्राइंग आदि विभिन्न रोचक गतिविधियाँ सम्पन्न हुई, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी बाल सुलभ प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।
सीएमएस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्य वीरा हजेला कहा कि यह प्लान्टेशन ड्राइव नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए एक बहुत ही व्यावहारिक व सुखद अनुभव साबित हुआ। यही छात्र आगे चलकर पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी से निभायेंगे।