साहित्य दर्शन ई पत्रिका के षष्ठम अंक धरती मेरी माँ का विमोचन सम्पन्न


शि.वा.ब्यूरो, भवानीमंडी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान इकाई भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका के विशेषांक धरती मेरी माँ का विमोचन रविवार को आयोजित ऑनलाइन विमोचन समारोह में किया गया।

परिषद के महामंत्री संयोजक डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने बताया कि साहित्य दर्शन पत्रिका के धरती मेरी माँ का ऑनलाइन विमोचन युवा कवि,साहित्यकार विनोद शर्मा वेणु के कर कमलों से किया गया। ऑनलाइन विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि विनोद शर्मा वेणु, विशिष्ट अतिथि, बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा, भँवर सिंह कुशवाह, प्रधान सम्पादक बालाजी टाइम्स, साप्ताहिक समाचार पत्र, विशेष सानिध्य डॉ. गीता दुबे, कवयित्री, कृपाशंकर सिंह वरिष्ठ कवि, साहित्यकार रहे। ऑनलाइन विमोचन समारोह में बाल साहित्यकार अब्दुल मलिक खान,अरुण कुमार गर्ग,राजेन्द्र आचार्य राजन,महावीर जैन, सहित कई रचनाकार मौजूद रहे।

  मुख्य अतिथि ने कहा कि परिषद के डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित जी ने साहित्य दर्शन ई पत्रिका के  इस विशेष अंक में नवोदित रचनाकारों के साथ ही सभी रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित कर रचनाकारों में नई चेतना लाने का प्रयास किया है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी रचनाकारों को बधाई  देते हुए पुरोहित जी की पूरी टीम की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post