विरेन्द्र सिंह रावत को मिला ग्लोबल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2020





शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के प्रसिद्ध नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, खेल के विकास के लिए जीवन समर्पित को मिला भारत के प्रसिद्ध प्राइम टाईम मीडिया नई दिल्ली के वाईस प्रेसिडेंट केडी ठाकुर के द्वारा मेल से आज को प्राप्त हुआ। विरेन्द्र सिंह रावत का ये 7वा अंतराष्ट्रीय अवार्ड है। उन्हें अब तक 23  नैशनल और 20 स्टेट अवार्ड को मिलाकर 50 अवार्ड मिल चुके है। 

बता दें कि रावत ने खेल के क्षेत्र में 22 साल से उचित काम करने और एक अलग ही पहचान बनाई है। बेबाक और सच के लिए संघर्ष करने पर बिल्कुल नहीं चूकते, चाहे कोई भी हो खिलाडियों, कोचों और रेफरी यों हो या समाज मे शोषित इंसान के लिए अपनी बुलंद अवाज के और अपनी बेह्तरीन लेखनी से जागरूक करते रहते है, इसलिए पूरे भारत में उनकी एक अलग ही पहचान है। लोगों को मोटीवेट करना, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाते है और हर क्षेत्र मे खेल का छेत्र हो, घर कर हर कार्य हो कुछ भी हो उसको बखूबी से अंजाम देते है, इसलिए करोडों लोगों के दिलों मे राज करते है। उनकी फिटनेस के हर कोई कायल है। सोशल मीडिया हो प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो सभी मे छाए रहते है। वे हर एक अंजान इंसान को भी जागरूक करते रहते है। मंत्री हो या बड़ा अधिकारी हो सभी उनकी तारीफ किए बिना नहीं थकते। श्री रावत में 16 साल की उम्र जैसा जोश है। रावत ने सभी से अनुरोध  किया है कि आप केवल अपना कर्म करते रहो, आपको जरूर सफलता मिलेगी। मेरी ये उपलब्धिया 40 साल की मेहनत है। 




 

Post a Comment

Previous Post Next Post