शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना) के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित समिति के साथ आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/ परियोजना निदेशक डूडा अमित सिंह ने समिति को बताया कि उक्त योजना भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से नगर के पात्र पथ विक्रेताओं को सरकार 10 हजार रूपये ऋण आसान किश्तों पर रोजगार को बढाने के लिये प्रयासरत् है।
जिलाधिकारी ने इस योजना का लाभ दिलाने के लिए बैठक में उपस्थित समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका/पंचायत में पंजीकृत सभी पात्र पथ विक्रेताओं एवं प्रवासी श्रमिकों को पंजीकरण प्रमाण-पत्र/पहचान पत्र जारी कराए, जिससे अधिक से अधिक पात्र पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ मिल सके। उन्होने बताया है कि 2 जूलाई 2020 को स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु उपस्थित अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अन्तर्गत टाऊन वेन्डिग कमेटी की बैठक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अजय कुमार अम्बष्ट, उपजिलाधिकारी/प्रभारी स्थानीय निकाय, सन्दीप कुमार (परियोजना अधिकारी) एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, अमित आत्रे, अबूसाद अहमद (शहर मिशन प्रबन्धक) पूनम मलिक, गौरव चन्देल, आईएच जैदी (सामुदायिक आयोजक) उपस्थित रहें।