शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने सभी श्रेणी के कर्मचारियों का शुक्रगुज़ार करते हुए कहा है कि इनके अथक प्रयासों से और अनवरत 12 am से 12 pm तक IPPB के खाते खोलने का काम करने से आज मंडल को परिमंडल मे चौथा स्थान व रीजन में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
डाक अधीक्षक ने बताया कि CPMG, PMG एवं अन्य उच्च अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होने शतक वीर और अर्धशतक वीरो का खास तौर से आभार प्रकट करतें कहा कि इन्होंने प्रतिस्पर्धा से काम किया एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश की, जिससे यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। राधेश्याम शर्मा ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें यहां ही नही रुक जाना है, बल्कि आगे बढ़ते जाना है और अगली बार फिर प्रथम आना है। उन्होंने कहा कि इस बार जो कर्मचारी शतक बनाने से चूक गये है, वे आगे कभी भी शतक बना सकते है।
Tags
UP