नोडल अधिकारी आरएन यादव ने की लंगर रसोई की सराहना


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नरेश कश्यप एडवोकेट एवं संवैधानिक आरक्षण मोर्चा के तत्वावधान में बीती 5 अप्रैल से संचालित भण्डारे के  आज 41वे दिन कोरोनाय बीमारी की आपदा की घड़ी मे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए 207 पैकेट भोजन का सहयोग किया गया।

आज भंडारे मे नोडल अधिकारी विशेष सचिव आरएन यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, DSTO अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह, नई मंडी कोतवाली इंस्पेक्टर एवं अन्य पुलिस स्टाफ ने लंगर रसोई को चेक किया और लंगर रसोई की सफाई एवं रोजाना तैयार हो रहे जरूरतमंद लोगो के भोजन को अति उत्तम बताया। इस अवसर पर गली नम्बर 23 के गणमान्यो द्वारा सभी को शाल एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।


आज भंडारे मे डाक्टर दामोदर त्यागी, सरदार सतनाम सिंह हंसपाल (ब्रांड एम्बेस्डर स्वच्छ भारत मिशन ), डॉ शैलेन्द्र गौतम (जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ),नितिन त्यागी, रामनिवास पाल (पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा), सरदार रणजीत सिंह, सरदार गुरुमीत सिँह, पंडित सतीश कौशिक जिला मिडिया  प्रभारी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, देवेन्द्र कश्यप अध्यक्ष, राकेश  कश्यप महासचिव, अमित कश्यप कोषाध्यक्ष, जय भगवान उपाध्यक्ष, लक्षण कश्यप, सुबोध कश्यप, सुरेश पाल कश्यप, करण कश्यप, सोरभ कश्यप, सोनू प्रजापति, जितेन्द्र पाल, मास्टर रामपाल सिंह, योगेंद्र मलिक, विपिन खेडा, राजू मलिक, ईवेष मलिक, अरविन्द गोयल, भारतभूषण, सोनू शर्मा, आकाश शर्मा, सिद्धत मलिक, गौतम कश्यप, तुषार ,शिवम पाल, आदि का का सहयोग रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post