शि.वा.ब्यूरो, शामली। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व मंत्री एवं सपा एमएलसी वीरेन्द सिंह ने छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किए। इस अवसर पर 16 महत्वपूर्ण योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए, जहां उन्हें लैपटाप वितरित कर रही है, वहीं प्रदेश को भी विकास की नई ऊंचाईयां पर ले जा रही है।
स्थानीय आरके इंटर कालेज में आयोजित लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैनिबेट मंत्री एवं सपा एमएलसी वीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं की शिक्षा के प्रति बेहद गंभीर है, प्रदेश सरकार द्वारा गरीब वर्ग के छात्रा-छात्राओं को भी शिक्षा के क्षेत्रा में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले भी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किए थे। इससे पहले किसी भी सरकार ने छात्र-छात्राओं की शिक्षा के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयां पर ले जा रहे हैं, जिसके चलते बडी-बडी कंपनियां भी उत्तर प्रदेश में अपना कारोबार शुरू करने की इच्छुक है।
इस अवसर पर उन्होंने जनपद में करोडों रुपयों की योजनाओं जनपद में लोवर खंड पूर्वी यमुना नहर की स्थापना हेतु आवासीय एवं अनावासीय भवनों तथा अन्य कार्यों की परियाजनाओं का निर्माण, ट्रांजिट हास्टल का निर्माण कार्य, ईवीएम गोदाम का निर्माण कार्य, राजकीय पोलीटैक्निकी फजलपुर जसाला भवन का निर्माण कार्य, विकास भवन, संयुक्त जिला अस्पताल का निर्माण कार्य, पीएचसी बनत का निर्माण कार्य, नवनिर्मित जिला मुख्यालय के मध्य पड़ने वाली यमुना नहर के आवश्यक कार्यों की परियाजना के निर्माण कार्य, राजकीय बालिका इंटर कालेज लिलौन का निर्माण कार्य, एसपी अनावसीय कार्यालय भवन के निर्माण कार्य, कलेक्ट्रेट के अनावसीय भवन का निर्माण कार्य, पीएचसी जलालाबाद के निर्माण कार्य, जनपद में एमएसडीपी योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज भूरा का निर्माण कार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक के आवासीय भवन के निर्माण कार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनावसीय भवन के निर्माण कार्य, राजकीय इंटर कालेज पल्ठेडी का निर्माण कार्य, महामाया आईटी पालीटैक्नीक जसाला में छात्रावास के निर्माण कार्य, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अनावासीय भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मौके पर डीएम सुजीत कुमार, एसपी डा. अजयपाल शर्मा, सीडीओ यशु रूस्तगी, राज्यमंत्री रियासत राणा, सपा जिलाध्यक्ष किरणपाल कश्यप, अयूब जंग, पूर्व विधायक बाबू सिंह सहित भारी संख्या मं सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।