शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। सीबीएसई ने बड़ा फैसला लेते हुए दसवीं में बोर्ड परीक्षा को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अगले सत्र से दसवीं की कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को बोर्ड परीक्षा देनी होगी।
सूत्रों की मानें तो सीबीएसई की संचालन समिति की बैठक में प्रस्ताव पर सहमति बनी। बोर्ड इस फैसले को लागू करने के लिए केंद्र सरकार को भेजेगा। ज्ञात हो कि सीबीएसई ने वर्ष 2009 में दसवीं में बोर्ड की परीक्षा देने को वैकल्पिक कर दिया था। छात्रों के पास विकल्प था कि वे बोर्ड या फिर स्कूल आधारित परीक्षा में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं। संचालन समिति ने एक सर्वे करवाया था। उससे पता चला कि ज्यादातर लोग बोर्ड परीक्षा चाहते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि सीबीएसई इस माह के अंत में बैठक करेगा। जो छात्र इस साल दसवीं की परीक्षा देंगे, उन पर इस फैसले का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
Tags
OLD