आयुक्त सहारनपुर ने किया कलैक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मण्डलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार ने आज जनपद में कोरोना के कारण जनपद में हुए लाॅकडाउन के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट में बनाये गये कंट्रेाल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि कंट्रोल रूम पर आने वाली काॅल/शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चत किया जाये और उसकी लगातार मानीटरिंग भी कराई जाये। उन्होने कहा कि लाॅकडाउन का पालन कराया जाये और यह सुनिश्चत किया जाये कि आवश्यक वस्तुओं केा खरीदते समय भीड एकत्रित न होने पायें। उन्होने कहा कि लोगो से घरों में ही रहने की अपील की जाये वे अनावश्यक रूप से अपने अपने घरों से बाहर न निकले।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post