लाॅक डाउन की व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की बैठक, कहा-कालाबाजारी करने वालों पर कडी कार्यवाही करें, सभी पात्रों को राशन का वितरण हो


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किये गये लाॅकडाउन के दृष्गित की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आज कलैक्ट्रेट सभागार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ आयोजित बैठक में कहा कि पुलिस प्रशासन लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराये। उन्होने कहा कि इस समय जनपदवासियों केा किसी भी प्रकार से आवश्यक वस्तुओं की कमी नही रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे कि कोइ भूखा न रहे। उन्होने कहा कि सब्जी, दूध, आटा, दाल चावल, व अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कालाबाजारी व जनता से उनके अधिक दाम न वसूलने की शिकातय पर कडी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि सभी पात्रों का राशन वितरण कराना सुनिश्चत कराया जाये।



राज्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कोई भी गरीब, बेसहारा व्यक्ति भूखा न रहने पाये। जिलाधिकारी ने बताया किया पुलिस व प्रशासन द्वारा ऐसे लोगो को चिन्हित कर उन्हे भोजन एवं खाघ साम्रगी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने कहा कि सूखे खाधान्न के पैकेट बनाकर भी उपलब्ध कराये जा रहे है।
इस अवसर पर एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव ज्ञानचन्द संगल ने पीएम केयर में 51 हजार रूपये का चैक जिलाधिकारी को दिया। बता दें कि इसके पूर्व आज अभिषेक चौधरी, प्रवक्ता रालोद द्वारा भी कोरोना के दृष्टिगत 01 लाख रूपये का चैक जिला आपदा निधि के नाम जिलाधिकारी को प्रदान किया गया।  



बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post