सरल केयर फाउंडेशन का अभियान, साबुन का झाग, करे करोना का काम तमाम

शैलेन्द्र सिंह सरल, नई दिल्ली। सरल केयर फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे 21 दिन चैलेंज ऑन लाइन जागरूकता अभियान में 30 मार्च 2020 को लोगो ने कॅरोना वायरस को रोकने के लिए साबुन से हाथ की धुलाई की महत्ता पर बल दिया और समाज को यह संदेश देने का काम किया कि साबुन से हाथ को दिन में कई बार कम से कम 30 से 40 सेकेंड तक धुले।
बता दें कि कॅरोना वायरस कई तरह से लोगो को परेशान कर रहा है। 21 दिन घर मे रहना मानसिक तनाव का कारण बन रहा है। घरों में कैद हो गए बड़े और बच्चे दोनो ही मानसिक दबाव में है, बच्चे भी परेशान है। परिवार तनाव और दबाव और तनाव से दूर रहें, इसके लिये सरल केयर फाउंडेशन ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में एक रचनात्मक कार्यों की मुहिम शुरू की है, जिसमें हर दिन एक नई ऑन लाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। हर शाम दिन भर की प्रतियोगिता के फोटो या वीडियो सरल केयर के पेज पर अपलोड़ किये जाते है, जिससे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को हौसला अफजाई हो सके। 
30 मार्च 2020 को करोना से समाज को दूर रखने के लिए हाथ से साबुन से धोने का संदेश देना था। कुछ लोगो ने खुद की फोटो तो कुछ के बच्चो ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। इस रचनात्मक कार्य मे तन्मय प्रदीप, सबूरी सक्सेना, डिम्पल दत्ता, रेहाना परवीन, रेहान, रुद्र सिंह, विनीता श्रीवास्तव, तान्या मिश्रा, संगीता सिंह, अर्चना गोस्वामी, आशिका जैन, शिखा उपाध्याय, शरद अग्रवाल, अयांश गुप्ता, प्रथमेश, काव्यंजली सिंह चैहान, स्वाति अहलूवालिया, रीता सिंह, रेनू अग्रवाल, अमिता सिंह, अनुराग महाजन, संचिता, सुनीता राय, नयन कृष्णा, युक्ता अवस्थी, आईपी सिंह, रागिनी दीक्षित, आतुल्य राय, उर्वी पांडेय, पर्निका श्रीवास्तव, स्वरा त्रिपाठी प्रमुख थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post