शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। महाराष्ट्र व हरियाणा के चुनाव परिणाम आने के बाद भले ही दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने का कोई आसार दूर-दूर तक नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस केवल भाजपा को वोट प्रतिशत कम होने से ही खुश हो रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता रात दिन काम किया उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिस प्रकार से व्यवहार किया वो खराब है। प्रमोद तिवारी ने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि एक तरफ बीजेपी का 14 प्रतिशत वोट बैंक कम हुआ है तो दूसरी तरफ पिछली बार से ज्यादा कांग्रेस की वोटबैंक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के मुकाबले इस बार के चुनाव में दोगुना कांग्रेस वोट बैंक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 5 महीने के अंदर इतना ज्यादा परिवर्तन होना पार्टी के लिए बहुत बड़ी बात है।
श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा अब पतन शुरू हो गया है तो वैकल्पिक रूप में कांग्रेस ऊभर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस प्रकार से कल हमारे साथ एक सीट पर अन्याय हुआ है, उसके लिए कांग्रेस की टीम केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मिलने जाने वाले हैं।
ज्ञात हो कि 53 जगह पर उपचुनाव हुये हैं, जिसमें बीजेपी ने मात्र 15 सीट पर जीत दर्ज की है और 38 सीटों पर हार का सामना किया है। इससे उत्साहित कांग्रेस नेताओं का मानना है कि भाजपा का जाना तय हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस का आगे आना तय है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गोपाल कांडा जो कि कभी एक नाबालिक की आत्म हत्या मे लिप्त थे, वो आज सरकार हरियाणा मे सरकार बना रहे हैं। प्रमोद तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री मोदी ने सात रैली की थी और जहां-जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली थी, उन सभी सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।