वैली व्यू एवं अनंत ने नैत्र जांच शिविर आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर अनंता ने लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू और लायंस आई हॉस्पिटल, सिलचर के सहयोग से कलैन के पास कुरकुरी न्यू एल.पी. स्कूल में मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन किया। कुल 76 रोगियों की जाँच की गई, जिनमें से 13 में मोतियाबिंद पाया गया। 7 रोगियों को निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी के लिए लायंस आई हॉस्पिटल ले जाया गया। बाकी रोगियों को उच्च रक्तचाप, उच्च रक्त शर्करा जैसी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ऑपरेशन के लिए नहीं ले जाया जा सका। लायंस आई हॉस्पिटल, सिलचर की ओर से 45 रोगियों को निःशुल्क पढ़ने के चश्मे दिए गए।  

शिविर में लायन किंकिनी डे दत्ता आईपीपी, लायन उमा कार (प्रोजेक्ट चेयरपर्सन, अनंत), लायन इप्शिता दत्ता, लायन मौसमी चौधरी, लायन मधुमिता नाग, संजीव रॉय (मार्गदर्शक लायन, वैली व्यू), बंदिता त्रिवेदी रॉय (अध्यक्ष, वैली व्यू), समसुल इस्लाम (कोषाध्यक्ष, वैली व्यू) और खैरुल तालुकदार (प्रोजेक्ट चेयरपर्सन, वैली व्यू) शामिल हुए। लायंस आई हॉस्पिटल की ऑप्टोमेट्रिस्ट सप्तश्री देबरॉय ने रोगियों की सावधानीपूर्वक जाँच की।

Post a Comment

Previous Post Next Post