लोकभवन में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का हुआ शुभारम्भ, कन्या के जन्म पर अब मनेगा उत्सव

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना वर्ष 2019-20 का शुभारंभ मुख्यमंत्री सचिवालय लोक भवन में  हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा, महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, कार्यवाहक मुख्य सचिव और यूनीसेफ की राज्य प्रतिनिधि यास्मीन अली हक सहित अनेक गणमान्य  लोग मौजूद रहे।
 इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने अपने सम्बोधन में कहा हक आज यूपी अनोखे ढंग से धनतेरस का त्योहार मना रहा है। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के रूप में बेटियों को सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से अब कन्या के जन्म पर उत्सव मनेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार में बेहतर समन्वय से अच्छे कार्य हो रहे हैं।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post