मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आदर्श भक्त मंडल के तत्वावधान मे नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा सहित कई लोगों ने श्रावणी कीर्तन कार्यक्रम मे सहयोग किया। मंडल के अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने धर्मावलंबियों का हार्दिक अभिनंदन किया। नवगठित आराधना ग्रुप मे राजेश्वरी शर्मा नम्रता सारदा काजल पचीसिया खुशबू राठी एकता जोशी एवं वर्षा तिवारी ने शंकराचार्य द्वारा रचित मानस पाठ एवं शिवरक्षा स्त्रोत सहित अन्य शिव भक्ति के भजन आदि की विशेष प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर किया। स्थानीय गायकों द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम किया गया। सभी लोगों ने मुक्त कंठ प्रशंसा की।
पंडित मदन झा ने विशेष पूजन करवाया। पूजारी अर्नेश मिश्रा ने आरती की। आरती के बाद आराधना ग्रुप द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। राजेश्वरी शर्मा ने करबद्ध आभार व्यक्त किया कि आदर्श भक्त मंडल ने आराधना ग्रुप को अवसर प्रदान किया। मंडल के महासचिव हरीश काबरा ने सभी अतिथियों आयोजकों को धन्यवाद दिया।