शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में प्रथम टग ऑफ वाॅर चैंपियनशिप का आयोजन 26 व 27 जुलाई को किया जायेगा। जिला टग ऑफ वाॅर एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह राणा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता जिले के बालक-बालिकाओं के लिए 15, 17 व 19 वर्ष की आयु श्रेणियों में आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में आगरा के समस्त सीबीएससी, आईसीएससी व यूपी बोर्ड एवं अन्य रजिस्टर्ड क्लब भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पवन कुमार सिंह से मोबाइल नम्बर 9410044522 पर व संजय कुमार सिंह से मोबाइल नम्बर 7505595660 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में प्रथम टग ऑफ वाॅर चैंपियनशिप का आयोजन 26 व 27 जुलाई को
byHavlesh Kumar Patel
-
0